सेवा मना रहा हैं बी पी मंडल जयंती सम्मान समारोह

लखनऊ,  सेवा द्वारा मा.बी. पी. मंडल जयंती एवम प्रतिभा सम्मान समारोह 24अगस्त को आयोजित किया जा राह है। सम्मान समारोह में प्रतिभाग लेने वालो के लिए  दिशा निर्देश इस प्रकार है।

आयोजन में प्रतिभागियों के लिए यात्रा के दौरान दिशा निर्देश :-

1,यात्रा आरम्भ करने से पहले अपने वाहन की पूरी जाँच करवा लें।ताकि रास्ते में होने वाली परेशानियों से बच सकें

2,यदि यात्रा रेल गाड़ी द्वारा है तो गाड़ी के समय से पहले स्टेशन पर पहुंचें।

3,प्रतिभागी रोड शेड्यूल कन्फर्म करके ही यात्रा प्रारम्भ करें।ताकि कार्यक्रम स्थल तक की यात्रा समय के साथ सुगम और सुरक्षित हो l

4.यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के नशे व विषाक्त भोजन से बचें।क्योंकि आपका जीवन सेवा के लिए अमूल्य है।

5.यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कुतर्कता से बचें एवं पिछड़े भाइयों से बंधुत्व की भावना रखें।

6.यात्रा समय से प्रारम्भ करें ताकि समारोह स्थल पर समय से पहले पहुंच कर देर रात्रि की यात्रा में होने वाली परेशानियों से बच सकें।

7.यातायात नियमों का पालन करते हुए टोल टैक्स पर किसी भी प्रकार की बहस से बचें।

8.यात्रा के दौरान वाहन पर कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई बैनर /पोस्टर न लगाए l

9.प्रतिभागियों के ठहरने की सामूहिक व्यवस्था. कार्यक्रम स्थल की गई है इसमें आप से सहयोग अपेक्षित हैं।

10.प्रतिभागी अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें,
किसी भी दशा में सड़क अथवा सार्वजनिक स्थान पर पार्क न करें ।

कार्यक्रम पंडाल में आयोजन के दौरान आचरण हेतु दिशा निर्देश:-

1.कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों को सेवा की आचरण नियमावली का पालन करना अनिवार्य है l

2.कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार के राजनीतिक नारे निषिद्ध हैं।

3.यह पूर्णतः गैर राजनीतिक कार्यक्रम है समारोह में किसी भी प्रकार के राजनीतिक पार्टी प्रतीक( झंडा,बैनर टोपी ) गमछा) निषेध हैं। केवल सेवा के प्रतीक ही वैध्य होंगे।

4.प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पर शान्ति एवं शालीनता का परिचय देते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर/रोड पर भीड़ लगा कर न खड़े हों।

5.कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8 बजे से पूर्व पहुंचने का कष्ट करें। स्थान गौरा मदनपुरा एकइल नगरा सिकंदर पुर रोड बलिया उ, प्र,

6-जलपान एवम भोजन एवम अन्य काउंटर पर क्रमिक रुप लाइन लगा कर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर अनुशासित केडर की तरह आपका व्यवहार सुनिश्चित हो जिससे आयोजन में किसी तरह व्यवधान न हो, आयोजन में स्वयं सेवक की भूमिका का निर्वहन करें l

7-कार्यक्रम में मुख्य अथिति एवम विशिष्ट अतिथियों के आगवन पर अपने स्थान पर खडे होकर ही शालीनता से अभिवादन करें, अनावश्यक उनके करीब जाने का प्रयास न करें l

8-सम्बोधित के दौरान भाषण पर सिर्फ ताली बजा कर ही प्रतिक्रिया दे

9-समारोह समाप्ति के बाद मुख्यअतिथि/ अतिथियों को अपने अपने स्थान से ही खडे होकर अभिवादन कर सादर विदा करें l

10-कार्यक्रम समापन के बाद सभी प्रतिभागी शांति से क्रमिक रूप से पंडाल छोड़े l
आगे की यात्रा शांति सुगमता से पूर्ण करें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button