दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में राहुल झांसला यादव की शानदार जीत

नई दिल्‍ली,  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत हासिल की है. DUSU के केंद्रीय पैनल की 4 में से 3 सीटों पर ABVP ने अपना दबदबा बनाया है, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित स्टूडेंट विंग NSUI के राहुल झांसला यादव ने जीत दर्ज की है।

एनएसयूआई उम्मीदवार राहुल झांसला यादव (29,339 मत) ने एबीवीपी के गोविंद तंवर (20,547 मत) को हराकर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। राहुल झांसला ?डूसू चुनाव में जीत दर्ज करने वाले NISU के इकलौते उम्मीदवार राहुल झांसला राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से किया है। लॉ की पढ़ाई में ग्रेजुएशन करने के बाद वह अब पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में राहुल झांसला यादव पहले से ही साफ-सफाई, खेल की सुविधाएं समेत तमाम मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने कई बार कॉलेज प्रशासन के विरोध में छात्र आंदोलन किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष और NSUI नेता राहुल झासला यादव ने कहा, ‘मेरी टीम ने बहुत मेहनत की और मैं अपनी जीत अपनी टीम को समर्पित करता हूं। मैं अपने पूरे सफर में मेरा साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। यह एक कड़ा मुकाबला था। मैं सभी उम्मीदवारों को उनकी जीत या हार की परवाह किए बिना बधाई देता हूं। जिंदगी यहीं नहीं रुकती।’

डूसू चुनाव 2025 में कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने मतदान किया था. मतदान प्रतिशत 39.36% रहा. इस बार कुल 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के बीच देखने को मिला.

 

पद ABVP उम्‍मीदवार NSUI उम्‍मीदवार
अध्यक्ष आर्यन मान (जीते) जोसलिन नंदिता चौधरी (हारीं)
उपाध्यक्ष  गोविंद तंवर (हारे)  राहुल झांसला यादव (जीते)
सचिव कुणाल चौधरी (जीते) कबीर (हारे)
संयुक्त सचिव दीपिका झा (जीते) लवकुश भड़ाना (हारे)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button