उपेन्द्र यादव रेलवे के लिये रणजी टीम में चयनित

गोरखपुर, गुजरात के सूरत में 15 से 18 अक्टूबर तक आयोजित रणजी ट्राफी में भाग ले रही भारतीय रेलवे सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के लिये पूवोत्तर रेलवे से उपेन्द्र यादव का चयन हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि इसी क्रम में, बेंगलुरु में 16 से 19 अक्टूबर तक तथा चंडीगढ़ में 26 से 29 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी में भाग ले रही भारतीय रेलवे पुरुष अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिये पूर्वाेत्तर रेलवे से अंचित यादव एवं विराट जायसवाल का चयन हुआ है और साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के प्रशान्त अवस्थी भारतीय रेलवे पुरुष अंडर-23 क्रिकेट टीम के कोच होंगे।
सूरत में आयोजित इस रणजी ट्राफी में पूर्वाेत्तर रेलवे के क्रिकेट खिलाड़ी उपेन्द्र यादव भारतीय रेल की टीम का हिस्सा हैं,साथ ही भारतीय रेलवे सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के उप कप्तान हैं। ज्ञातव्य है कि पूर्वोत्तर रेलवे के उपेन्द्र यादव भारतीय ‘ए‘ टीम एवं आई.पी.एल. में भी प्रतिभाग कर चुके हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कड़े अभ्यास एवं उन्नत प्रशिक्षण के फलस्वरूप अनवरत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं सरंक्षक/नरसा उदय
बोरवणकर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा
अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, क्रिकेट/कोच रंजीत यादव ने बधाई दी है।