परिचय

यादव मंच डाट काम (YadavManch.Com) सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे कार्य करने वाला डिजिटल मीडिया चैनल है. राजनीति से लेकर सामाजिक समस्याओं तक हर विषय पर हमारी उत्कृष्ट पोस्ट हिंदी पत्रकारिता को नई दिशा दे रही हैं. ताज़ातरीन सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने के लिए यादव समाज के वरिष्ठ पत्रकार रात-दिन काम करते हैं और आपके लिए ख़बरें जुटाते हैं. अभी यूपी और दिल्ली राज्य के प्रत्येक जिले  में हमारे पत्रकार आप तक समाचार पहुंचाने के लिए सक्रिय हैं.

लक्ष्य

 निष्पक्षबेहतरीन गुणवत्ता युक्त समाचार सामग्री और मीडिया सेवाओं के द्वारायादव समाज को सूचितशिक्षित व जागरूक करना.

हमारा अतीत

य़ादव मंच आपके लिए ताज़ा समाचार और सामयिक विषयों पर कार्यक्रम प्रसारित करता रहा है। यादव मंच ने अपना पहला प्रिंट प्रसारण 26 सितंबर 2009 को प्रारंभ किया था।  2009 के सितंबर माह में लखनऊ मे संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि हाल में यादव मंच की शुरुआत हुई। भारतीय जनसंचार संस्थान, नई  दिल्ली के पूर्व निदेशक और जाने माने मीडिया विशेषज्ञ डा0 जे0 एस0 यादव ने यादव मंच के संस्थापक श्री जे0 पी0 यादव के साथ मिलकर 26 सितंबर 2009 को पत्रिका का विमोचन किया। इस सेवा को शुरुआत से ही यादव समाज का भरपूर सहयोग मिला। समाज के कई पत्रकार और लेखक यादव मंच से जुड़े और यह सिलसिला अब भी जारी है।

यादव मंच डॉट कॉम

पिछले कुछ वर्षों में दुनिया में काफ़ी कुछ बदला है। मीडिया के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व बदलाव आया है। डिजिटल क्रांति हमारे लिए नए अवसर लेकर आई है। यादव मंच हमेशा समय के साथ चलता रहा है। अन्य संचार माध्यमों की तरह यादव मंच ने भी डिजिटल मीडिया की अहमियत और ताकत को पहचाना और इसी के साथ यादव मंच पत्रिका के बाद यादव मंच डॉट कॉम की शुरुआत हुई। अब इसका उद्देश्य आधुनिक तकनीक का उपयोग कर यादव समाज के हिंदीभाषी पाठकों तक समाचार, महत्वपूर्ण सूचनायें और समाजोपयोगी विश्लेषण पहुंचाना है।

डिजिटल मीडिया पर विश्वसनीय पत्रकारिता की पहचान बनाने की एक बड़ी चुनौती है. हम अपनी हर  सामग्री में विषय को पूरी निष्पक्षता के साथ सामने रखते हैं ताकि सभी तरह के विचार सामने आ सकें. हम सभी अहम तथ्यों को ईमानदारी और खुले दिमाग के साथ परखतें हैं. दी गई जानकारी का ज़रिया बताया जाता है, बिना किसी ठोस सबूत के कोई बात नहीं कही जाती है। हमारे वो आर्टिकल जो ओरिजनल रिपोर्टिंग पर आधारित होते हैं, उनमें रिपोर्टर का नाम लिखा होता है. ये रिपोर्टें ज़्यादातर ऐसे अनुभवी पत्रकार लिखते हैं जिन्हें विषय की गहरी जानकारी होती है. इनके अलावा, सामान्य खबरें होती हैं जो कई स्रोतों से जुटाकर लिखी जाती हैं, जिनमें समाचार एजेंसियां, रिपोर्टर, डेस्क पर काम करने वाले लोग, नेताओं के सार्वजनिक बयान और ट्वीट वगैरह शामिल होते हैं, ऐसी ख़बरों में किसी एक व्यक्ति का नाम नहीं होता है.

हम अपनी ग़लतियों को स्वीकार करने को तैयार रहते हैं और उन ग़लतियों से सबक लेने की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं. अगर  कोई तथ्यात्मक ग़लती हुई है और उस ग़लती में सुधार प्रकाशन के बाद किया गया है, तो हम अंत में बताते हैं कि हमसे ग़लती हुई थी और ग़लती को कब सुधारा गया. अगर वह तथ्यात्मक न होकर कोई मामूली ग़लती है , जिसे सुधार दिया गया है, तो उस स्थिति में हम अलग से भूल-सुधार की जानकारी नहीं देते हैं. अगर समाचार सामग्री काफ़ी देर तक प्रकाशित रही हो और इस बात की आशंका हो कि वह स्थायी रूप से आर्काइव होकर लोगों तक पहुँच सकती है और उसे वहाँ से नहीं हटाया जा सकता है या कानूनी प्रावधानों का पालन, निजी सुरक्षा को ख़तरा या ऐसी गंभीर संपादकीय ग़लती जिसे ठीक नहीं किया जा सकता हो, ऐसी बेहद खास स्थितियों में ही, किसी समाचार या सूचना को हटाया जाता है.

 नियम व शर्तें

आप इस बात से सहमत हैं कि आप yadavmanch.com का उपयोग सिर्फ़ वैध कार्यों के लिए करेंगे और इसका उपयोग इस तरह से करेंगे कि इससे किसी अन्य के अधिकारों का हनन न होता हो, किसी अन्य को तंग करना, किसी के लिए तनाव पैदा करना, अभद्र या अश्लील सामग्री भेजना या साइट में बाधा पहुँचाना शामिल है.

yadavmanch.com पर प्रदर्शित सामग्री की कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, डिज़ाइन राइट्स, पेटेंट और दूसरे बौद्धिक संपदा अधिकार यादव मंच के  के पास सुरक्षित हैं. किसी को भी इसके नकल, पुनर्प्रकाशन, सामग्री को अलग-अलग करने, डाउनलोड करने, पोस्ट करने, प्रसारित करने, सार्वजनिक करने का अधिकार नहीं है.

आप yadavmanch.com का उपयोग अपने लिए और ग़ैर व्यावसायिक कार्यों के लिए कर सकते हैं. आप इस बात पर सहमत हैं कि आप  सामग्री का उपयोग अपने व्यक्तिगत और ग़ैरव्यावसायिक कार्यों के अलावा किसी भी अन्य तरह से नहीं करेंगे. जिसमें सामग्री को बदलना या इसके किसी सृजनात्मक सामग्री का उपयोग दूसरी तरह से करना शामिल है. यादव मंच की किसी भी सामग्री का कोई और उपयोग करने के लिए पहले लिखित अनुमति लेना आवश्यक है.

लिखित सामग्री से लेकर तस्वीरों, ऑडियो और वीडियो तक कोई भी सामग्री यदि आप yadavmanch.com  को भेजते हैं या साझा करते हैं तो आप इसका इस बात से सहमत होते हैं कि yadavmanch.com  इसका उपयोग बिना भुगतान किए किसी भी तरह से कर सकता है. जिसमें संशोधन और संपादकीय कार्यों के लिए उपयोग के अनुरुप बनाना शामिल है. विशेष परिस्थितियों में yadavmanch.com  आपकी सामग्री को किसी तीसरी पार्टी को भी दे सकता है.

इस अनुमति के साथ कि yadavmanch.com  आपकी सामग्री का उपयोग कर सकती है किआप इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह सामग्री मौलिक है, किसी की अवमानना नहीं करती और किसी भी तरह से क़ानूनों का उल्लंघन नहीं करती है. यह भी कि आपके पास इस सामग्री के उपयोग के अधिकार हैं और यदि इस सामग्री में किसी अन्य व्यक्ति को पहचाना जा सकता है तो आपने उससे अनुमति ले ली है और यदि इसमें 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे शामिल हैं तो उनके अभिभावकों की अनुमति भी आपके पास है.

हम आम तौर पर आपकी सामग्री के साथ आपका नाम प्रकाशित करते हैं जब तक कि आप नाम प्रकाशित न करने का अनुरोध न करें. लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा हर बार संभव नहीं होता. आपकी भेजी गई सामग्री के विवरण जानने और प्रशासनिक कारणों और किसी विशेष परियोजन के संबंध में हम आपसे संपर्क कर सकतें हैं.

जब आप यादव मंच को भेजने के लिए सामग्री जुटा रहे हों तो कृपया अपने आपको और दूसरों को ख़तरे में मत डालिए, अनावश्यक जोख़िम मत उठाइए या क़ानून मत तोड़िए.

यदि आप यादव मंच को ये अधिकार देने को सहमत नहीं हैं तो अपनी सामग्री yadavmanch.com को मत भेजिए.

यादव मंच डॉट कॉम  का उपयोग करते हुए आप निम्नलिखित नियम व शर्तों से बंधे होते हैं जो पहली बार yadavmanch.com का उपयोग करते ही आप पर लागू हो  जाती हैं.

आपके विचारों, टिप्पणियों और सुझावों का हमेशा स्वागत है. हमें संदेश भेजने के लिए आप हमारे ईमेल Yadavmanch22@gmail.com का प्रयोग करें. हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे. कृपया अपने संदेश में अपना नाम,  ई-मेल, पता व अपना मोबाईल नंबर का उल्लेख अवश्य करें।

प्राप्त सभी ईमेलें हम पढ़ते हैं, लेकिन हर ईमेल के जवाब की गांरटी नहीं दे सकते. हम आपके ईमेल का जवाब दे सकते हैं या स्पष्टीकरण के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं. आपकी टिप्पणियां संपादित हो सकती हैं और  प्रकाशित हो सकती हैं. यदि आप अपनी टिप्पणी प्रकाशित नहीं करना चाहते हैं तो कृपया अपनी ईमेल में बताएं.

 

Bank Details

एकाउॅट का नाम :- YADAV MANCH
एकाउॅट नम्बर :- 921020058083682
आईएफएससी :– UTIB0003980

बैकं का नाम :– एक्सिस बैंक
शाखा :- 3/296, ग्राउंड फ्लोर,  विशाल खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ, यू0पी0-226010.

Address & Contact Details

कार्यालय :-PR-130, नेहरू इंक्लेव, (होटल आर्यन के सामने), विश्वास खंड , गोमती नगर, लखनऊ-226010, उत्तर प्रदेश
ई – मेल :- yadavmanch22@gmail.com
मोबाईल व व्हाट्सएप्प नंबर :– 7880588789
टेलीग्राम :-7880588789

Back to top button