फिल्म अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे सैफई, नेताजी को यादकर बोले —-
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पंच तत्व में विलीन होने के कई दिन बाद भी सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। यूपी के अलावा देश भर से लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहें हैं।
इस मुलायम प्रशंसक से मिल अखिलेश यादव हुये अभिभूत, कही ये खास बात
इसी क्रम में, बालीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित परिवार के लोगों से मुलाकात की।
- पेरिस पैरालंपिक: प्राची यादव नौकायन स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचीSeptember 6, 2024
- पेरिस पैरालंपिक में छा गए यूपी के अजीत सिंह यादवSeptember 6, 2024
मुलायम सिंह की तेरहवीं क्यों बन रही है चर्चा का विषय
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को गरीबों, किसानों और दलितों का मसीहा बताया। उन्होने कहा कि सभी को नेताजी की विचारधारा के साथ चलने की जरूरत है। अभिनेता राजपाल यादव मुलायम सिंह यादव की विचारधारा से काफी प्रभावित नजर आये। उन्होने कहा कि जबतक राजनीति है तबतक नेताजी का स्थान रहेगा। नेताजी की नीतियां आज भले ही न सही लेकिन आगे आने वाले समय में जरूर प्रभावी होंगी।
नहीं होगी मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं, जानिये क्यों लिया गया ये निर्णय ?
राजपाल यादव बेहतरीन हास्य अभिनेता माने जाते हैं। राजपाल यादव यूपी के शाहजहाँपुर जिले के गाँव कुंडरा बण्डा के रहने वालें हैं। इन्होंने भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से अभिनय की पढाई की है। बालीवुड मे स्थापित हो जाने के बावजूद आज भी अपने गांव से पूरी तरह जुड़े हुयें हैं।
The post फिल्म अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे सैफई, नेताजी को यादकर बोले —- appeared first on Yadav Manch.