सूर्यकुमार यादव से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हुये प्रभावित, इस महान खिलाड़ी से की तुलना

  नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से प्रभावित होकर बड़ी बात कही है. उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तुलना एबी डिविलियर्स से की है. सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैचों में 672 रन बनाए हैं. वह आईसीसी टी 20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ के नए एपिसोड में कहा है कि सूर्या यादव मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता रखता है, ठीक उसी तरह जैसे कि एबी डिविलियर्स किया करते थे. वह हर तरह के शॉट खेल सकता है चाहे वह लेट कट हो या विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया शॉट. वह जमीन से चिपकता हुआ शॉट भी लगा सकता है. उन्होंने कहा कि वह लेग साइड मैं बहुत अच्छे शॉट लगाता है विशेषकर डीप स्क्वायर लेग पर लगाए गए उसके फ्लिक दर्शनीय होते हैं. वह तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों के अच्छे खिलाड़ी हैं.

रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि वह बेहद आकर्षक खिलाड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि और टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल होगा. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को उनका खेल पसंद आएगा.’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान से पूछा गया कि सूर्यकुमार को भारतीय एकादश में किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि उन्हें शीर्ष चार में होना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि वह पारी का आगाज करें. मुझे लगता है कि उनके लिए नंबर चार सबसे आदर्श होगा.’

 

 

 

 

The post सूर्यकुमार यादव से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हुये प्रभावित, इस महान खिलाड़ी से की तुलना appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Back to top button