खुशी यादव मिस टीन अर्थ 2025 प्रतियोगिता के अंतिम दौर में पहुंची

खुशी यादव आजकल पूरे देश मे चर्चा में हैं। खुशी यादव मिस टीन अर्थ 2025 प्रतियोगिता के अंतिम दौर में जगह बनाने वाली प्रतिभागी हैं। जिसमें ग्यारह देशों – स्पेन, मेक्सिको, फिलीपीन, भारत, नेपाल, नीदरलैंड, वियतनाम, कनाडा, कंबोडिया, क्यूबा और श्रीलंका के प्रतिभागियों को चुना गया है। खुशी यादव भारत से प्रतिभागी चुनी गईं हैं। इस समूह में सोफिया लोरेंटे (स्पेन), जोहाना गोंजालेज (मेक्सिको), मेरिडिथ बोबाडिला (फिलीपीन), खुशी यादव (भारत), प्रिंसेस मल्ला (नेपाल), ज़ांथे विट (नीदरलैंड), लिन्ह (वियतनाम), मिशा (कनाडा), लीखेना (कंबोडिया), लीह रेयास (क्यूबा), और माविथी पुंसरानी (श्रीलंका) शामिल थीं। ये सभी प्रतियोगी अपने-अपने देशों की राष्ट्रीय विजेता हैं प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले नौ अगस्त को जयपुर में होगा।
मिस टीन अर्थ 2025 प्रतियोगिता के अंतिम दौर में जगह बनाने वाली प्रतिभागी उस समय मंत्रमुग्ध हो गईं जब उन्होंने आगरा में प्रतिष्ठित ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने ताजमहल की भव्यता की प्रशंसा की और इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया। मिस टीन अर्थ इंडिया के अंतिम दौर में पहुंची खुशी यादव ने ताजमहल की तारीफ मे कहा कि ताजमहल मेरी उम्मीद से भी ज़्यादा खूबसूरत है। इसे देखने से मुझे बहुत खुशी मिली है और यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।’
इससे पहले हरियाणा की खुशी यादव को देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता – मिस टीन दीवा – के फाइनलिस्ट में भी चुना गया था। नई दिल्ली में जन्मी खुशी राज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रहीं हैं। वह एक योगाभ्यास और प्रशिक्षित नृत्यांगना हैं।वह राज्य स्तरीय योग चैंपियन भी हैं। खुशी अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पारंगत हैं।