कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी
एशिया कप में झटके थे सबसे ज्यादा विकेट

कुलदीप यादव की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो गई है। बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला है।
कुलदीप का फरवरी 2024 के बाद ये पहला टेस्ट होगा, जब उन्होंने बेंगलुरु में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। कुलदीप का अनोखा कलाई स्पिन विकल्प उन्हें अलग पहचान देता है. 13 टेस्ट में उन्होंने अब तक 56 विकेट लिए हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट और तीन बार चार विकेट की उपलब्धि शामिल है। कुलदीप एशिया कप में सात मैचों में 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे।