Mainpuri by-election:: डिंपल यादव के लिये मुश्किल खड़ी कर सकतें हैं ये दिग्गज यादव नेता

,  मैनपुरी उपचुनाव में पूरा मुलायम सिंह परिवार एकजुट नजर आ रहा है. लेकिन इसके बावजूद दूसरे दिग्गज यादव नेताओं के चुनाव प्रचार में उतरने से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव के लिये मुश्किल खड़ी हो सकती है।

वैसे तो, मैनपुरी उपचुनाव में पूरा यादव परिवार एकजुट नजर आ रहा है। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच की दूरियां भी अब खत्म होते नजर आ रही है। वहीं शिवपाल यादव अब बहू डिंपल के लिए चुनाव प्रचार में जी जान से जुटे हैं। लेकिन सपा परिवार में इस सुलह के खिलाफ,  बीजेपी के तीन प्रमुख यादव नेता समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ प्रचार के लिये उतरेंगे।  ये नेता हैं- सांसद पूर्व विधायक हरिओम यादव, राज्यसभा सांसद हरिनाथ यादव और बीजेपी नेता  अपर्णा यादव। वैसे तो बीजेपी के पास इन तीनों के अलावा भी यादव नेता और भी हैं जिन्हे वह उतार सकती है। इनमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश के खेलमंत्री गिरीश यादव, राज्यसभा सांसद संगीता यादव, एमएलसी सुभाष यदुवंशी आदि।

बीजेपी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता राज्यसभा सांसद हरिनाथ यादव ने बीजेपी की जीत के लिये कमर कस ली है। उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है। वहीं  खबर है कि मैनपुरी में एक बहू को हराने के लिये बीजेपी  दूसरी बहू को प्रचार में उतार सकती है।

पूर्व विधायक और बीजेपी नेता हरिओम यादव  ने निशाना साधा है। हरिओम यादव ने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव के बाद शिवपाल यादव को सपा से फिर धोखा मिलेगा। रामगोपाल यादव उन्हें राजनीति में आगे नहीं बढ़ने देंगे। हमें भारतीय जनता पार्टी ने  जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन करेंगे और जिस दल ने हमें जिम्मेदारी दी है उस पर निष्ठा से काम करेंगे।  घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।

The post Mainpuri by-election:: डिंपल यादव के लिये मुश्किल खड़ी कर सकतें हैं ये दिग्गज यादव नेता appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Back to top button