मुलायम सिंह ने यहां की थी अपनी अंतिम चुनावी जनसभा, क्या रहा रिजल्ट?
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी अंतिम चुनावी जनसभा 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान की थी।
मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव में चार मार्च 2022 को जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के कोलाहलगंज में अंतिम चुनावी जनसभा की थी और यही उनका अंतिम जौनपुर आगमन भी था। मुलायम सिंह यादव ने अपने पार्टी के किसी भी प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा नहीं की थी, लेकिन स्वर्गीय पारसनाथ यादव की बेटे के लिए तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने चुनावी सभा किया।तबीयत खराब होने के बावजूद पूरे प्रदेश में सिर्फ एक जगह चुनाव प्रचार करना चर्चा का विषय बना हुआ था।चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं से प्रदेश की तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव के लिए वोट और सपोर्ट दोनों मांगा था और लोगों में जोश भरा था।
पिता के निधन पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ?
समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव में मल्हनी विधानसभा प्रत्याशी लकी यादव की चुनावी सभा को चार मार्च को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। चुनावी सभा में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थकों की अपार भीड़ और उत्साह देख मुलायम सिंह यादव खुद को रोक नहीं सके। कार्यकर्ता और खुद के बीच बार-बार सुरक्षाकर्मी का आना उन्हें ठीक नहीं लग रहा था जिसके लिए उन्होंने जमकर फटकार लगाई और मंच पर मौजूद लोगों से मुलाकात की। भीड़ में नारेबाजी कर रहे लोगों का अभिवादन किया। उनकी जनसभा के बाद सपा के कद्दावर नेता रहे स्व़ पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव को जीत मिली।
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार को लेकर आधिकारिक सूचना
इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने पार्टी के किसी प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं किया था, लेकिन पूर्व विधायक व मंत्री पारसनाथ यादव के लिए उन्होंने कोलाहलगंज बाजार में ही चुनावी सभा कर वोट मांगा, जिससे सारे समीकरण समीकरण ध्वस्त हो गए और समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हुई थी।
नही रहे मुलायम सिंह यादव, राजनीति के एक युग का अंत
The post मुलायम सिंह ने यहां की थी अपनी अंतिम चुनावी जनसभा, क्या रहा रिजल्ट? appeared first on Yadav Manch.