पेरिस पैरालंपिक: प्राची यादव नौकायन स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची
पेरिस, भारतीय एथलीट प्राची यादव ने महिला एकल 200 मीटर वीएल2 स्पर्धा में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
आज यहां महिला वर्ग के मुकाबले में प्राची यादव ने 1:06.83 के समय के साथ हीट 1 में चौथे स्थान के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।