श्रद्धा यादव और नेहा यादव ने जीते ये पदक

लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय में 10 सितंबर को होने वाले 68वें दीक्षांत समारोह के लिए पदक सूची की घोषणा कर दी गई है। प्रदान किए जाने वाले कुल 198 पदकों में से 153 (77%) लड़कियों ने हासिल किए हैं।
इस अवसर पर, विश्वविद्यालय कुल 1.26 लाख डिग्रियां प्रदान करेगा जिनमें 1.1 लाख स्नातक, 15,200 स्नातकोत्तर, 242 डिप्लोमा और दो प्रमाणपत्र डिग्रियां शामिल हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में कुल 26 छात्रों ने एक से अधिक पदक प्राप्त किए, जिनमें 5 पुरुष और 21 छात्राओं ने यह उपलब्धि हासिल की। प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व में एमए की छात्रा श्रद्धा यादव ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ पदक जीते हैं।
श्रद्धा यादव ने कहा, “यह स्वर्ण पदक सिर्फ़ मेरी उपलब्धि नहीं है – यह अनगिनत लोगों से मिले निरंतर प्यार, समर्थन और मार्गदर्शन का परिणाम है। मैं यह सफलता अपने माता-पिता को समर्पित करती हूं, जिनके त्याग और प्रोत्साहन ने मेरी सबसे मज़बूत नींव रखी है। मैं अपने वरिष्ठों का भी आभार व्यक्त करती हूँ, जिनके मार्गदर्शन और अनुभवों ने मेरे लिए रास्ता बनाया।”
इसी तरह, हरदोई से रघुनंदन सिंह महाविद्यालय की नेहा यादव, चार पदक पदक जीते।