इस जबर्दस्त सफलता और साजिश पर बोले सुपरस्टार खेसारी यादव, दी ये चुनौती ?
नई दिल्ली, जबर्दस्त सफलता और साजिश पर सुपरस्टार खेसारी यादव ने अपने विरोधियों को बड़ी चुनौती दी है. भोजपुरी सिनेमा के चर्चित सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘बोंधु तीन दिन 2.0’ लगातार धमाल मचा रहा है. इस गाने को भोजपुरी-बांग्ला में मिक्स किया गया है. ‘भोजपुरी-बांग्ला का मिक्स वर्जन देख लोग काफी हैरान हैं.इस तरह के नए फ्यूजन लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं.ये एक्सपेरिमेंट पूरी तरह से सफल होता नजर आ रहा है. गाने को खेसारी लाल यादव संग सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. दोनों ने ही बांग्ला में भी आवाज दी है.
खेसारी लाल यादव के साथ अर्शिया अर्शी को देख लोग जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. गाने की शुरुआत मंडप से होती है. जहां दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं और तभी खेसारी लाल यादव और अर्शिया अर्शी आते हैं. दोनों में हो रही नोक-झोंक को फिल्माया गया है. इस गाने में अर्शिया अर्शी को बंगाली साड़ी और वेस्टर्न ड्रेसेज में देख फैंस काफी हैरान हैं. गाने में खेसारी लाल यादव हाफ शर्ट और शॉर्ट्स में ठुमके लगा रहे हैं.
खेसारी लाल यादव का गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने को सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल ने रिलीज किया है. इस गाने को तीन अक्टूबर को रिलीज किया गया है. यह गाना यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. अब तक यूट्यूब पर गाने को 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने का खेसारी के साथ शिल्पी राज, जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। खेसारी लाल के गाने यूट्यूब से हटाए गए थे और इसी पर उन्होने अपना गुस्सा जाहिर किया है। प्रमोशन के दौरान खेसारी लाल यादव ने बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी है.
उन्होंने कहा कि वह एक महीने में 20 से ज्यादा गाने गाते हैं। आप कितने ही डिलीट करेंगे? उनकी सारेगामा, वेव, स्पीड रिकॉर्ड में कोई डील नहीं है। खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड भी यूट्यूब चैनल है। यहां क्यों नहीं गाना बंद करते हैं। यहां कोई करके दिखाए। ऐसा हुआ तो मैं धज्जियां उड़ा दूं। वो उन लोगों के साथ कर रहे हैं जो अपना घर चलाना चाहते हैं। वह वैसे लोग हैं जो उस कंपनी से कुछ कमाना चाहते हैं।
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने विरोधियों को खुला चैलेंज किया है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि किसी की प्लानिंग बर्बाद मत करो। अगर बर्बाद करना है तो अपनी मेहनत से और अपनी ऊर्जा से किसी को तबाह करो। उन्होंने चुनौती देते हुये कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर किसी के अंदर पावर है तो उनके साथ डांस करके देखे, गाना गाकर देखे ले। उनसे जीतकर देख ले। कुछ लोगों को करना नहीं आता है और खेसारी कैसे कर पा रहा है उससे वे सभी परेशान हैं।
उन्होने कहा कि वह किसी को भी रोकने नहीं आए हैं। अगर लोग यह सोच रहे हैं कि खेसारी को कैसे दबाया जाए और कैसे रोका जाए। तो वह रुकने वाले नहीं हैं। अगर किसी के अंदर इतनी शक्ति है तो उनके साथ दौड़े। कितने दिन आप बाढ़ को रोक सकते हैं। जिंदगी में लड़ाई-झगड़ा किसी भी चीज का हल नहीं है। प्यार से अगर चीजें हो जाएं तो दुनिया में हर चीज मैनेज हो सकता है।
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग है जिनको मेरी सफलता रास नहीं आ रही है। पिछले कुछ दिनों से मेरे साथ खेल खेला जा रहा है। मेरे कई वीडियो गाने डिलीट करवा दिए गए। भोजपुरी अब पहले जैसा भोजपुरी नहीं रहा है। भोजपुरी के लोग आगे बढ़ रहे हैं, वो साउथ में काम कर रहे हैं। अपनी नई पहचान बना रहे हैं। भोजपुरी में जो लोग कॉन्ट्रोवर्सी फैलाने का कार्य कर रहे है वो ना करें। क्योंकि अगर भोजपुरी में फिर से कुछ हो गया तो हम अपनी भाषा को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे।
सुपर स्टार यादव ने कहा कि मुझे इंडस्ट्री में किसी से कोई बुराई नहीं है। कुछ लोग है कि मेरी एलबम और वीडियो पर स्ट्राइक लगाकर डिलीट कराने में लगे रहते है। नवरात्रों में भी मेरे देवी गानों को रिलीज नहीं होने दिया था। इसी के साथ मेरे कई वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी में लाकर डिलीट करवाए गए। अगर इस इंडस्ट्री में ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन इसी इंडस्ट्री के लोग मेरी मौत का कारण बनेंगे।