लालू यादव परिवार के लिए भाग्यशाली साबित हुई तेजस्वी की ये पुरानी मित्र

नई दिल्ली, कभी- कभी कोई शख्स किसी के लिये कितना लकी साबित होता है, इसका साक्षात उदाहरण तेजस्वी यादव की पुरानी मित्र।

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व में आरजेडी ने चुनाव लड़ा. लेकिन सरकार बनाने से चूक गये।इस बीच 10 दिसंबर 2021 को उनकी शादी उनकी दिल्ली की पुरानी दोस्त राजश्री उर्फ रेचल से हुई. तेजस्वी यादव की जिंदगी में राजश्री के आते ही लालू परिवार के गर्दिश के दिन छंटने लगे. मेडिकल आधार पर लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में जमानत मिल गई. विभिन्न मुद्दों पर तेजस्वी यादव और बाकी सदस्यों से नाखुश चल रहे तेजप्रताप भी परिवार के करीब आ गए और उसके बाद से तेज प्रताप की ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि वह परिवार के लोगों से नाराज हैं.

राजश्री से शादी के बाद तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध भी सुधरे हैं. इफ्तार पार्टी के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी देवी के घर भी पहुंचे थे. उसके बाद से नीतीश और तेजस्वी के बीच कई बार मुलाकात हुई.अब सबसे बड़ी बात शादी करने के सिर्फ 9 महीने बाद ही तेजस्वी यादव फिर से उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. इसलिये अब चर्चा जोरों पर है कि राजश्री यादव तेजस्वी यादव और लालू परिवार के लिए भाग्यशाली हैं.

साल 2005 के बाद से लालू परिवार बिहार की सत्ता से दूर था. 2015 में जब जेडीयू के साथ आरजेडी का पहला महागठबंधन बना तो 18 महीने के लिए तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी मंत्री रहे. लेकिन 2017 में जेडीयू और आरजेडी की राहें जुदा हो गईं और नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी.

 

The post लालू यादव परिवार के लिए भाग्यशाली साबित हुई तेजस्वी की ये पुरानी मित्र appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Back to top button