परेशान नेता विशंभर यादव ने मुख्यमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु
जानिये किस पूर्व मुख्यमंत्री ने विशंभर यादव को दिया मदद का आफर


छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता विशंभर यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. विशंभर यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें इच्छा मृत्यु दे दी जाए.
रायपुर में, 2 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी. इस रैली में शामिल होने भाजपा के तत्कालीन मंडल महामंत्री विशंभर यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ बस से आ रहे थे. रास्ते में ही बस बेमेतरा के नजदीक हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में विशंभर यादव को गंभीर चोट आई थी. इलाज के दौरान वे दिव्यांग हो गए. उनका कहना है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वे अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं इसलिए उन्हे इच्छामृत्यु दे दी जाये.
बीजेपी या मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से तो अभी कोई मदद नही मिली , लेकिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशंभर यादव के परिवार से बात कर उचित इलाज करवाने का आश्वासन दिया है. भूपेश बघेल ने अपनी इस बात को सार्वजनिक करते हुये अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-

