शीघ्र होने जा रहा है यादव कांक्लेव 3.0

लखनऊ, एकबार फिर यूपी की राजधानी लखनऊ में यादव कांक्लेव का आयोजन होने जा रहा है।
इससे पहले यादव कांक्लेव 1.0 और यादव कांक्लेव 2.0 का आयोजन लखनऊ मे सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। यादव मंच के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग यादव ने बताया कि यादव समाज की समस्याओं और समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर यादव कांक्लेव 3.0 की तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही इसकी तिथि और स्थान की सूचना दी जायेगी।