यादव पुलिस कर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा ?

लखनऊ , यादव पुलिस कर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है ? बीजेपी और योगी सरकार पर ये गंभीर आरोप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश  यादव ने लगाया है।

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होने कहा है कि भाजपा के दर्जनों मंत्री गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में दहशत फैला रहे हैं।  भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में सरकारी कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा विशेषकर यादव पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है।

भाजपा के दर्जनों मंत्री गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में दहशत फैला रहे हैं।  भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में सरकारी कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा विशेषकर यादव पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है।

एशियन गोल्ड मेडल विजेता आकाश यादव का हुआ सम्मान, दिया ये खास संदेश

अखिलेश यादव ने इस बात पर गहरा क्षोभ एवं चिंता जाहिर की है कि भाजपाई समाजवादी समर्थकों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्हें कई तरह से धमकियां दी जा रही हैं। मतदाताओं को प्रलोभन दिए जा रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को अभी 27 अक्टूबर 2022 को ही पत्र लिखकर बताया गया है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि के चुनाव संचालक हरविन्दर साहनी, विधायक पलिया आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। दीवाली पर्व के नाम पर रुपए एवं मिठाई बांटी जा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी प्रत्याशी को धारा 110 की नोटिस देना निष्पक्ष चुनाव की मर्यादा के विरूद्ध है। भाजपा के 40 मंत्री अपनी सुरक्षा के साथ क्षेत्र में मौजूद हैं और आतंक फैला रहे हैं। विशेषकर यादव पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी की चुनाव सभाओं में सरकारी कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

पशु चिकित्साधिकारी बच्चा सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत

अखिलेश यादव ने सवाल किया है कि भाजपाई उपचुनाव में जो हालात पैदा कर रहे हैं, उससे निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकेंगे? इसलिए भारत निर्वाचन आयुक्त तत्काल इन शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करें और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि गोला विधानसभा का यह उपचुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्भव हो सके।

 

 

 

The post यादव पुलिस कर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा ? appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Back to top button