योगेश्वर श्रीकृष्ण के लिये ये शब्द बर्दाश्त नहीं : यादव मंच
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान का यादव मंच ने किया समर्थन
Editor4 days ago
लखनऊ, योगेश्वर श्रीकृष्ण को ‘माखन चोर’ और ‘वस्त्र चोर’ कहना ठीक नहीं है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान के बाद अब यादव मंच ने भी इस बयान का समर्थन करते हुये कहा है कि योगेश्वर श्रीकृष्ण के लिये ये शब्द बर्दाश्त नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले दिनों कहा था कि भगवान कृष्ण का माखन के प्रति जो लगाव है, वो ऐसा है कि उस समय कंस के घर माखन जाता था। भगवान कृष्ण का आक्रोश था कि ये कंस हमारा माखन खाकर हम पर ही अत्याचार कर रहा है। आक्रोश जताने के लिए माता-पिता से लेकर गांव तक, उन्होंने बाल ग्वाल की टीम बनाई कि अपना माखन खाओ या मटकी फोड़ दो। लेकिन उन्हें ‘माखन चोर’ कहा जाता है, जो कि गलत है।यादव मंच ने श्रीकृष्ण संबंधी बयान पर डॉ. मोहन यादव का समर्थन किया है। यादव मंच ने कहा कि यादव समाज अपने आराध्य भगवान और नेताओं का किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। इतिहास में भगवान श्रीकृष्ण जैसा सत्य का रक्षक और समाजसेवी दूसरा कोई नहीं हुआ। लेकिन कुछ लोग धार्मिक कथाओं को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं और मनगढ़ंत कहानियों से उनके चरित्र पर उंगली उठाते हैं।