एक ही गांव के पांच यादव हुये सांसद
लखनऊ, एक ही गांव के पांच यादव सांसद चुने जाने से पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह का गांव सैफई एकबार फिर चर्चा में आ गया है।
लोकसभा चुनाव के परिणामों से मुलायम सिंह के गांव सैफई का परचम पूरे देश में फहरा गया। इस गांव से पांच लोग सांसद चुने गए हैं। और ये पांचों न केवल एक ही गांव, एक ही जाति बल्कि एक ही परिवार के हैं। देश में कोई दूसरा ऐसा राजनीतिक परिवार नहीं है, जिसके पांच सदस्य एक साथ लोकसभा में पहुंचे हों। इस परिवार के अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव और आदित्य यादव 18वीं लोकसभा में एक साथ दिखेंगे।