अमित शाह के बाद अब अर्पणा यादव पहुंची सोनू यादव के घर
यादव समाज से अर्पणा यादव ने की ये अपील
लखनऊ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री अर्पणा यादव बीजेपी नेता सोनू यादव के घर पहुंची। उन्होने क्षेत्र में जनसंपर्क किया और यादव समाज से बीजेपी को वोट देने की बड़ी अपील की।
अर्पणा यादव गोमती नगर के बड़ी जुगौली निवासी बीजेपी नेता सोनू यादव के घर पहुंची और परिवार जनों से मिली।सोनू की पत्नी बीना यादव और माँ तारावती यादव ने अर्पणा यादव को हार पहनाकर उनका स्वागत किया। अर्पणा यादव ने आवास परिसर में ही स्थित मंदिर में पूजा – अर्चना भी की। सोनू यादव के मुताबिक वह अपने पिता के समय से भाजपा से जुड़े हैं।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर पहुंचे थे और घर पर खाना खाया था। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और कई मंत्रिमंडलीय सहयोगी भी थे।