Breaking-Newsताजा समाचार

एल्विश यादव ने सभी आरोपों को सिरे से किया खारिज, कही ये बड़ी बात..?

लखनऊ, बिग बॉस विनर एल्विश यादव ने खुद पर लगे तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और बेबुनियाद बताया है। उन्होने कहा कि सब फेक है, इनमें एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है। उन्होने खुद पर लगे तमाम आरोपों को लेकर एक वीडियो जारी किया है (Elvish Yadav Clarification)।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किए वीडियो में एल्विश बोले, मैंने सुबह उठकर देखा, मेरे खिलाफ कैसी-कैसी खबर फैल रही है. कई आरोप लग रहे हैं. ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. सब फेक हैं. इनमें एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है. मैं यूपी पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हूं.
एल्विश आगे बोले, मैं यूपी पुलिस, प्रशासन और CM  योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि अगर इस मामले में मेरा एक पर्सेंट भी इन्वॉल्वमेंट मिलता है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. इन आरोपों से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.
 एल्विश यादव पर आरोप है कि वह अपने गैंग के साथ गैर-कानूनी रूप से रेव पार्टियां करते हैं, जिनमें विदेशी युवतियों को बुलाकर सांप के जहर और ड्रग्स का सेवन किया जाता है। एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की थी। जिस पर पुलिस ने  नोएडा के सेक्टर 49 इलाके में रेड की। जिसमें पांच आरोपी पकड़े गए। पांच आरोपियों की पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के तौर पर हुई है।
FIR के अनुसार, पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप मिले हैं। इनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुही सांप और एक रैट स्नेक शामिल हैं। सांप तस्करी के इस मामले में पकड़े गए लोगों के साथ साथ एल्विश यादव पर भी वन्य जीव संरक्षण अधियनियम (Wild Life Protection Act) 1972 की धारा 9, 39, 48ए, 49, 50 और 51 के तहत केस दर्ज किया गया है। जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं।

जहां एक तरफ रेव पार्टी को लेकर एल्विश यादव पर आरोप लग रहे हैं तो इस बार बिग बॉस के वीकेंड वार में एल्विश यादव और मनीषा रानी की धमाकेदार एंट्री होने वाली हैं। इस वीकेंड के वार में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और मनीषा रानी नजर आएंगे। वहीं कहा जा रहा हैं कि एल्विश अपने नए शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया के प्रमोशन के लिए बिग बॉस घर में एंट्री करेंगे। वहीं, मनीषा रानी भी उन्हें ज्वाइन करती दिखेगी जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। जिसके बाद से शो में दोनों मिलकर काफी मस्ती करने वाले हैं और सदस्यों को करवाने वाले हैं। इस शो की शूटिंग के कई वीडियोज भी इंटरनेट पर सामने आएं हैं। पहले एल्विश और मनीषा स्टेज पर सलमान खान के साथ होंगे। इसके बाद वह घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के साथ कई गेम खेलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button