जानिये, स्पीड स्टार मयंक यादव की 10 खास बातें
लखनऊ, कि्केट में 21 साल के मयंक यादव आज अपना एक अलग ही मुकाम बना चुके हैं. मयंक ने IPL 2024 में डेब्यू किया और अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से सभी को कायल कर दिया है.
जानिये, मयंक यादव की 10 खास बातें –
1- मयंक यादव को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने नीलामी में बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है.
2-लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए मयंक यादव ने IPL 2024 में डेब्यू किया.
3- मयंक यादव ने अब तक IPL में 2 ही मैच खेले हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके.
4- मयंक यादव ने दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है.
5- बेंगलुरु के खिलाफ मयंक ने IPL 2024 की सबसे तेज 156.7 की रफ्तार से गेंद फेंकी.
6- मयंक यादव ने लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता है.
7- मयंक यादव भगवान कृष्ण के बड़े भक्त है.
8- मयंक यादव वेजिटेरियन हैं.
9- मयंक यादव नई दिल्ली में जन्में हैं.
10- दिल्ली में जन्में मयंक का रिश्ता बिहार से है. उनके पिता वहीं से हैं और दिल्ली में आकर बस गए हैं.