मथुरा में खेली जा रही लड्डूमार होली

लखनऊ,  मथुरा में होली का त्योहार आज से शुरू हो गया है। भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा समेत वृंदावन और बरसाना में जमकर होली खेली जा रही है. लेकिन ये होली रंगों से नही बल्कि लड्डुओं से खेली जा रही है। इसीलिये इसे लड्डू मार होली कहतें हैं।

बरसाना में आज यानि 17 मार्च दिन रविवार को लड्डूमार होली बड़े ही उत्साह से मनाई जा रही है। बरसाना में लड्डूमार होली को लेकर लोग होली की खुशियों में सराबोर हो गए है। यहां की होली में लोग अपना सबकुछ छोड़कर राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं. होली के उत्सव को देखने के लिए देश-विदेश से लोग मथुरा, बरसाना पहुंचें हैं और होली की आनंद ले रहें हैं। आज हजारों किलों लड्डुओं की बरसात हो रही है।

परंपरा के अनुसार, मथुरा में लड्डूमार होली के दिन बरसाना से राधा रानी की सखियां निमंत्रण के रूप में गुलाल लेकर कान्हा के घर नंदगांव जाती हैं। जहां वे होली खेलने का न्योता देती हैं। इस दौरान लड्डूमार होली खेलने का चलन है। नंदगांव में लठमार होली का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद ही श्रीजी मंदिर बरसाना में लड्डूमार होली का आयोजन किया जाता है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, द्वापर युग में राधा के पिता के होली के निमंत्रण को नंद बाबा ने स्वीकार किया और नंद बाबा ने पुरोहितों के हाथों स्वीकृति पत्र भेजा । इन पुरोहितों का स्वागत सत्कार करते वक्त लड्डू भी खाने को दिए गए, तभी बरसाना की गोपियां गुलाल लगाने लगी तो पुरोहितों ने उन लड्डूओं की बारिश कर दी और यहीं से लड्डूमार होली की परंपरा की शुरुआत हो गई । इसी परंपरा को बरसाना और नंदगांव के लोग आज भी निभा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button