मध्य प्रदेश में मोहन राज, जानिये कौन हैं नये मुख्यमंत्री मोहन यादव

बीजेपी ने कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बिना चुनाव ही लड़ा था। जिसके कारण इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं

लखनऊ,  मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया  है।  मोहन यादव को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। आज मध्य प्रदेश विधायक दल की बैठक में दल का नेता चुना गया। सीएम पद की रेस में कई दिग्गज नाम शामिल थे। जिसमें प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई नाम शामिल थे।  बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया है। बीजेपी के भोपाल दफ्तर में नवनिर्वाचित विधायकों ने नए सीएम के नाम पर मोहर लगा दी।

बीजेपी ने कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बिना चुनाव ही लड़ा था। जिसके कारण इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा।विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें जीती है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी। एक निर्दल प्रत्याशी ने सीट हासिल की है।

कौन हैं मोहन यादव

मोहन यादव  2013 में पहली बार विधायक बने। शिवराज सिंह सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। इसबार मोहन यादव ने उज्जैन के दक्षिण सीट से  जीत हासिल की है। उन्होने  लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर उज्जैन दक्षिण सीट पर कब्जा किया है। ये लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button