नौकरी से निकाले गये डॉ. लक्ष्मण यादव को मिला ये बड़ा आफर

लखनऊ, दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में बीते 14 सालों से हिंदी विभाग में एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को नौकरी से निकाल दिया गया है। डॉ. लक्ष्मण यादव ने सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुये कहा है कि चूंकि वह आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ हैं , इसलिये उन्हे 14 साल तक नौकरी करने के बाद हटा दिया गया है। ज़ाकिर हुसैन कॉलेज के छात्र उनके समर्थन में उतर आए हैं।

बाबा बालकनाथ ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे

वहीं, नौकरी गंवा चुके असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को समाजवादी पार्टी से बड़ा आफर मिला है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ. लक्ष्मण यादव को राजनीति में उतरने का मशविरा दिया है. प्रेस से बात करते हुए जब अखिलेश यादव से लक्ष्मण यादव को बर्खास्त किए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इशारों में  डॉ. लक्ष्मण यादव को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने और राजनीति में कदम रखने की बात कही। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अब उनका रास्ता खुल गया है। वह जो चाहें सो करें और इस तरह का भेदभाव लोगों को हर जगह महसूस करना पड़ता है। कोई कितने भी बड़े पद पर रहे उसके कभी ना कभी अपमानित होना पड़ता है. उन्हें समाज में अपमानित होना पड़ रहा है। इसकी लड़ाई लड़ती रहनी पड़ेगी, यह एक लंबी लड़ाई है।’ अखिलेश यादव का इशारा साफ है कि वह खुले तौर पर चाहते हैं कि लोगों की बीच लोकप्रिय असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उनकी समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करें। सोशल मीडिया से लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को फॉलो करने वालों और उनके समर्थकों की लंबी सूची है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button