बीजेपी की पहली सूची में इन यादव उम्मीदवारों को मिला स्थान

लखनऊ, लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी नाम शामिल है। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में  दो यादव उम्मीदवारों को स्थान मिला है। यूपी मे आजमगढ़ से सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं, राजस्थान के अलवर से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव मूलतः अजमेर जिले के रहने वाले हैं। जो राज्यसभा से चुनने के बाद वन मंत्री बने थे। भूपेन्द्र यादव को राजस्थान से राज्यसभा में भेजा गया था।अब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में अब उन्हे लोकसभा का चुनाव अलवर सीट से लड़ाया जा रहा है। भूपेन्द्र यादव करीब एक दशक तक गुजरात के प्रभारी भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बिहार, यूपी, दिल्ली समेत कई प्रदेशों में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को पटखनी देने वाले केपी यादव को गुना सीट से टिकट न देकर इस सीट पर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है।सांसद केपी यादव ने भी जोर-शोर से दावेदारी की थी। लेकिन उनके नाम पर मुहर नही लगी ।

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में एससी 27, एसटी 18 और ओबीसी के 57 उम्मीदवार हैं। इसमें यूपी से 51, बंगाल से 20, एमपी से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12 तेलंगाना से 9, असम से 11 झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। दिल्ली से 5 सीट, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 3, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान और निकोबार 1, दमन दीव 1 सीट पर नाम का ऐलान किया गया है।

Related Articles

Back to top button