मैसूर सम्राज्य के यादव राजा ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की

मैसूर, कर्नाटक की मैसूर लोकसभा सीट पर बीजेपी के यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार एम. लक्ष्मण को 139262 वोटों के भारी अंतर से हराया है।

मैसूर लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। मैसूर लोकसभा सीट से 2024 के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी बदल दिए थे। बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रताप सिम्हा का टिकट काटकर यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं, कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे अपने पार्टी कैंडिडेट सीएच. विजयशंकर की जगह इस बार एम. लक्ष्मण को टिकट दिया था।

वाडियार राजघराने ने 1399 से मैसूर पर राज करना शुरू किया था।मैसूर के वाडियार राजवंश के राजा यदुवीर इस राजवंश के 27 वें राजा हैं। उनकी शादी 27 जून 2016 को डूंगरपुर की राजकुमारी तृषिका से हुई थी। मैसूर के इस राजपरिवार के पास लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति आंकी जाती है।

बीजेपी उम्मीदवार यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार की उम्र महज 32 वर्ष है। यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ एमहर्स्ट मैसाचुसेट्स से अर्थशास्त्र और अंग्रेजी में ग्रैजुएशन डिग्री ली है। वो अपनी कंपनी में डायरेक्टर हैं । उन पर न कोई मुकदमा और न कर्ज है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी एम. लक्ष्मण पर चार मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने अपना पेशा बिजनेस बताया है और 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button