यादव मंच के संस्थापक का निधन, शोक में डूबा यादव समाज

लखनऊ, यादव मंच के संस्थापक का आज लखनऊ में निधन हो गया। डाक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है। वह 87 वर्ष के थे।

यादव मंच के संस्थापक जगदेव प्रसाद यादव का आज 8 जनवरी को रात्रि 8 बजकर 35 मिनट में लखनऊ के हजरतगंज स्थित सिविल हास्पिटल में निधन हो गया।

यादव मंच के संस्थापक जगदेव प्रसाद यादव मूलत: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल स्थित संतकबीर नगर के रहने वाले थे। आपका जन्म 11जुलाई 1937 को तत्कालीन बस्ती व वर्तमान संतकबीर नगर के नाथनगर स्थित अमिहा ग्राम में एक कृषक परिवार में हुआ था। लेकिन आपकी शिक्षा कानपुर में हुई। आप ने अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर उच्च शिक्षा प्राप्त की और आगरा यूनिवर्सिटी से सोशोलाजी मे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल की। आप ने पोस्ट ग्रेजुएशन में आगरा यूनिवर्सिटी मे दूसरी पोजीशन प्राप्त की थी।

पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप ने कुछ समय हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड, कानपुर मे कार्य किया । इसके बाद आपने इंडियन एयर फोर्स ज्वाईन कर लिया। सन् 1995 मे आप इंडियन एयर फोर्स से सेवानिवृत्त हुये।

उनके परिवार मे चार बेटे और दो बेटियां हैं। बेटो के साथ- साथ उन्होंने बेटियों को भी उच्च और तकनीकी शिक्षा दिलाई। समाज के उत्थान मे मीडिया के महत्व को उन्होने समझा। उन्होने सेवानिवृत्त के बाद मीडिया प्रोडक्शन कंपनी अमिहा प्रोडक्शन की स्थापना की। जिसने काफी वर्षों तक टीवी कार्यक्रमों  के प्रोडक्शन से लेकर टीवी चैनलों  पर टीवी  सीरियलों  के प्रसारण का बड़ा कार्य किया। जिसका प्रभाव यह रहा कि उनके सभी बेटे और बेटियां ने मीडिया के क्षेत्र मे काम करते हुये बड़ा मुकाम हासिल किया। उनका परिवार यादव समाज का पहला परिवार होगा जिसके सभी लोग मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

आप ने आजीवन गरीबो, दीन दुखियोंं की मदद की। शिक्षा के माध्यम से उनकी जिंदगी बदलने का निरंतर प्रयास किया। गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के साथ-साथ उनके रोजगार के लिये भी आप आजीवन कार्य करते रहे।

आपका यादव समाज से विशेष लगाव रहा। यादव समाज को जागरूक करने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिये सन्    में आपने यादव मंच पत्रिका की शुरूआत की। यादव मंच पत्रिका के विमोचन पर आपके बुलावे पर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन के निदेशक रहे डा0 जे0एस0 यादव स्वयं उपस्थित हुये और पत्रिका के विमोचन के बाद,  यादव मंच पत्रिका के प्रकाशन और सम्पादन में विशेष योगदान देते रहे। जिसके चलते जहां यादव समाज को जागरूक करने का कार्य किया, वहीं कठिन परिस्थितियों मे भी पत्रिका के माध्यम से यादव समाज की बात को सत्ता सरकार तक पहुंचाने का कार्य भी किया गया। यादव मंच पत्रिका  के कई अंक मील का पत्थर साबित हुये ।  मीडिया मे बदलती तकनीक के प्रभाव को ध्यान में रखते हुये, सितंबर 2022 में आपने यादव मंच पत्रिका के डिजिटल चैनल YadavManch.com की शुरूआत करवाई। 18 सितंबर 2022  को लखनऊ के होटल अमाडा  में यादव मंच द्वारा आयोजित प्रथम याद कांक्लेव में हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस रविन्द्र सिंह जी ने डिजिटल चैनल YadavManch.com की शुरूआत की। जिसकी बहुत ही कम समय मे व्यूअरशिप लाखों में पहुंच गई।

यादव समाज के उत्थान मे सामाजिक संगठनों की महत्ता पर उनका विशेष जोर रहता था। इसीलिये उनकी कोशिश रहती थी कि वह   यादव समाज के हर सामाजिक गतिविधियों में भाग लें , लेकिन उम्र के कारण इसमें रूकावट आ रही थी। इसी बीच 9 अक्टूबर 2021 को धर्म पत्नी श्रीमती कमलेश यादव के निधन ने आपको काफी प्रभावित किया और आपकी सामाजिक गतिविधियों कम हो गईं। लेकिन यादव समाज के प्रति आपका चिंतन जारी रहा। यादव समाज के हित में सामाजिक संगठनों की उपयोगिता को ध्यान मे रखते हुये, आपने यादव मंच को एक नई भूमिका के लिये प्रेरित किया। जिसका परिणाम यह रहा कि 28 अक्टूबर 2023 को लखनऊ के गोमती होटल में यादव समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों के साथ चिंतन बैठक के पश्चात, आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में ये घोषणा की गई कि यादव मंच अब सामाजिक संगठन के रूप में कार्य करेगा।  इसी के साथ यह संकल्प भी लिया गया कि एक वर्ष के अंदर यादव समाज का प्रदेशव्यापी ब्लाक-स्तरीय तैयार किया जायेगा। साथ ही यादव मंच का लखनऊ में अपना आफिस होगा। इसी क्रम मे 15 जनवरी को लखनऊ के हजरतगंज स्थित होटल फार्च्यून में यादव कांक्लेव 0.2 के आयोजन का निर्णय लिया गया।

लेकिन यादव कांक्लेव 0.2 की चल रही तैयारियों के बीच 8 जनवरी को रात्रि 8 बजकर 35 मिनट पर आप हम सबको अकेला छोड़ परलोक वासी हो गये। यादव समाज आपको हमेशा याद रखेगा।

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button