अमित शाह का यादव विरोधी बयान बीजेपी को पड़ा भारी, चुनाव मे दे सकता है बड़ा झटका ?

लखनऊ, पांच राज्यों मे चल रहे विधान सभा चुनाव और लोकसभा चुनाव मे वापसी के लिये सारे घोड़े खोल रही बीजेपी के लिये अमित शाह का यादव विरोधी बयान सरदर्द साबित हो रहा है। यादव समाज मात्र बिहार ही नही देश के हर राज्य में बसा है। ऐसे में जहां बीजेपी केन्द्र में वापसी के लिये मुसलमानों तक को गले लगाने को तैयार है वहीं कई राज्यों मे बीजेपी समर्थक यादव समाज के लिये अमित शाह का ये बयान बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।   यूपी, बिहार के अलावा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आदि कई राज्यों मे यादव समाज बड़ी संख्या में निवास करता है। उसमें से एक बड़ा हिस्सा बीजेपी को सपोर्ट करता है. ऐन चुनाव के वक्त अमित शाह का यादव विरोधी बयान बीजेपी को निश्चत तौर पर बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

राजनैतिक रूप से भी देखा जाये तो अमित शाह का ये बयान पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव मे बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। इसे दूसरे तरीके से सेल्फ गोल मारना कहतें हैं। ऐसा विवादास्पद और हास्यास्पद बयान देकर अमित शाह बीजेपी का वोट बैंक समेटने का कार्य कर रहें हैं। शायद इसीलिये बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुये कहा है कि अमित शाह हकबका गए हैं लोग; हकबक में हैं। बोलना क्या था अमित शाह को और बोल क्या दिए। वो आ रहे हैं हमें ही फायदा पहुंचाने। धन्य हों अमित शाह जी बार-बार आते रहिए।

 

Related Articles

Back to top button