मीडिया क्षेत्र में अहम भूमिका निभा चुकी, डिंपी यादव अब एक नई भूमिका मे
लखनऊ, मीडिया की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में अहम भूमिका निभा चुकी डिंपी यादव अब एक नई भूमिका मे आ गईं हैं। ‘ग्रुपएम’ की फ्लैगशिप मीडिया एजेंसी ‘माइंडशेयर’ (Mindshare) इंडिया में डिंपी यादव को खास जिम्मेदारी सौंपी है।
‘ग्रुप एम’ की ही दूसरी कंपनी ‘एक्सिस इंडिया’ (Xaxis India) में डिंपी यादव सात साल से ज्यादा समय से विभिन्न पदों पर कार्य कर रहीं थी। इस समय वह ‘एक्सिस इंडिया’ में जनरल मैनेजर के पद पर कार्य कर रहीं थीं। लेकिन अब ग्रुपएम’ की फ्लैगशिप मीडिया एजेंसी ‘माइंडशेयर’ इंडिया में डिंपी यादव को हेड ऑफ स्ट्रैटेजी (डिजिटल) का पद दिया गया है।
डिंपी यादव को मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है। डिजिटल क्षेत्र में उनका खास अनुभव है।