‘मैक्सटर्न’ से मारपीट मामले में जानिये एल्विश यादव का पक्ष
‘मैक्सटर्न’ से मारपीट मामले में एल्विश यादव ने अपना पक्ष सामने रखा है?
यूट्यूबर एल्विश यादव ने उस वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखा, जिसमें वह यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर को पीटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज की गई ह।
बिग बॉस विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। एल्विश के खिलाफ सागर ठाकुार उर्फ मैक्सटर्न से मारपीट करने के आरोपों में FIR दर्ज हो चुकी है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले को लेकर जहां एल्विश और सागर के फैंस सोशल मीडिया पर भिड़े हुए हैं, वहीं अब एल्विश यादव ने इस पर सफाई दी है। उनका कहना है कि बीते 6-7 महीने से सागर ठाकुर उन्हें उकसा रहा था। उन्हें और उनके घरवालों को जान से मारने की धमकी दे रहा था