टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे

लखनऊ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

33 साल के सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए हैं. बता दें, सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. 26 नवंबर को दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा. गुवाहाटी में तीसरा, रायपुर में चौथा और 3 दिसंबर को आखिरी और पांचवां टी-20 इंटरनेशनल बेंगलुरु में खेला जाएगा.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.  इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे. इस सीरीज के मुकाबले विशाखापत्तनम के अलावा तिरूवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेला जाएंगे. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इसप्रकार है- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और मुकेश कुमार

Related Articles

Back to top button